फतेहपुर: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे टेक्नीशियन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद के हरिहरगंज चौकी के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव


फतेहपुर जनपद के हरिहरगंज चौकी के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,मृतक का नाम विनोद कुमार शर्मा है जो कानपुर के रतनपुर कॉलोनी, पनकी का निवासी था तथा रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था और घटना के समय भी वह अपने कार्य में लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: ईंट भट्ठे में मासूम की दर्दनाक मौत, जानिये पीछे की वजह

काम के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार शर्मा गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई, चार लोग गंभीर घायल

घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी फतेहपुर की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग फतेहपुर के लिए रवाना हो गए हैं। विनोद कुमार शर्मा रेलवे में टेक्नीशियन के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे और ड्यूटी के दौरान हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।










संबंधित समाचार