फतेहपुर: तेज रफ्तार SUV ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर
फतेहपुर जिले के हस्वा चौकी क्षेत्र के एकारी गांव के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के पास हाइवे पर गुरुवार रात बाइक सवार पांच लोगों को तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार कार छोड़कर भाग गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों की पहचान बाइक पर सवार नीरज पुत्र मनोज लोधी 19 वर्ष,आयुष पुत्र अनिल कुमार 10 वर्ष और श्रवण पुत्र राम किशोर 25 वर्ष के रूप में हुई है। हादसे में अनिल पुत्र राम किशोर 25 वर्ष और पुष्पेंद्र पुत्र श्रवण 10 वर्ष निवासी मदारीपुर कला सदर कोतवाली की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मातम
जानकारी के अनुसार जिले अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने एक कि हालत गंभीर देखकर कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।हादसे के बाद मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुच गए और शव को देखकर रो रोकर बुरा हाल रहा।सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करा दिया।
घायल नीरज ने बताया कि वह लोग रात में एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के बाद करीब 12 बजे के आस पास घर वापस जा रहे थे तभी कार सवार ने टक्कर मार दिया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में दो बाइकों की टक्कर से एक की मौत, 1 गंभीर
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि रात में कार चालक ने बाइक सवार पांच लोगों को टक्कर मार दिया और कार छोड़कर भाग गए।हादसे में दो की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए है।दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।