Road Accident in UP: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 3 घायल
यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार रात मोहद्दीपुर बिजली घर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि लोग जख्मी हैं। घायलों का बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मोहद्दीपुर बिजली घर के मोड़ पर रात लगभग 12 बजे दो बाइक में टक्कर हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के पिता व उनकी दो मासूम पुत्रियां हैं। जबकि दूसरे बाइक पर बैठे दो दोस्तों की भी मौत हुई है। दोनों बाइक टकराने के बाद एक अन्य बाइक सवार भी उसमें टकरा गया। उसकी हालत गंभीर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले 34 वर्षीय विक्रांत, उनकी पुत्री लाडो व एक साल की बेटी परी के रूप में हुई है। वहीं दूसरे बाइक पर सवार रुस्तमपुर के निवासी मोनू चौहान व बेतियाहाता हनुमान मंदिर निवासी 28 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: तेज रफ्तार SUV ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर
हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें विक्रांत की पत्नी 30 वर्षीय निकिता व उनका पांच साल का बेटा अंगद शामिल हैं। तीसरे घायल की पहचान उनकी जेब में रखे आधार कार्ड से हुई।
पुलिस ने बताया कि तीसरे घायल का नाम चिन्मयानंद मिश्र है। सभी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। अंगद की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उसे अंबू बैग से आक्सीजन दिया जा रहा था।
मांगलिक कार्यक्रमों से लौट रहे थे हादसे के शिकार
जानकारी के अनुसार परिवार मांगलिक कार्यक्रमों से लौट रहे थे। परिवार सहित वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जटेपुर उत्तरी गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हो गया। जिस बाइक से टक्कर हुई, उस पर सवार सूरज व मोनू किसी के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: मोहद्दीपुर सड़क हादसे में घायल मासूम ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 6
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे के बारे में बताया कि विक्रांत मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की ओर स्थित अपने घर जा रहे थे। वह अपनी बाइक नहर रोड की ओर मोड़ रहे थे, उसी दौरान कूड़ाघाट की ओर से आ रहे सूरज व मोनू की बाइक से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक पर सवार पांच युवक बुही तरह से जख्मी हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक अन्य युवक भी टकरा गया। बाइक से टकराने के बाद वह पीछे से आ रहे ट्रक से जा भिड़ा।
इस दुर्घटना के कारण चार परिवारों में मातम पसर गया।