फतेहपुर: छात्रों ने नुक्कड़-नाटक के जरिये दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
स्कूली बच्चों ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत पटेल नगर चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया औऱ लोगों को शानदार नुक्कड-नाटक के जरिये सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
फतेहपुर: यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्रों समेत यातायात प्रभारी और सामाजिक संगठन ने मिलकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। रोड़ यूजर्स को नुक्कड-नाटक कार्यक्रमों के जरिये भी यातायात नियमों की जानकारी दी गयी
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान, महिला ने पति को पहनाया हेलमेट
पटेल नगर चौराहे पर शनिवार को प्रिंस विद्या मंदिर के बच्चों ने यातायात के नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए शानदार नुक्कड-नाटक प्रस्तुत किया। बच्चों ने चौराहे से जाने वाले राहगीरों को हेलमेट पहनने का भी संकल्प दिलाया।
यह भी पढ़ें |
Road Safety: महराजगंज में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, जनता को दिये ये टिप्स
समाज सेवी अशोक तपस्वी ने कहा कि यातायात के नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का मुख्य कारण है। यातायात प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा कि नवंबर माह यातायात माह है, इसके तहत सभी लोगों को यातायात नियमों से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है। इस दौरान प्रिंस विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।