Fatehpur Police: फतेहपुर पुलिस विभाग में खलबली, एसपी ने की ये बड़ी कार्रवाई

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित अमौली पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को एसपी धवल जायसवाल ने लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक कार्यालय
पुलिस अधीक्षक कार्यालय


फतेहपुर: जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित अमौली पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को एसपी धवल जायसवाल ने लाइन हाजिर कर दिया है। दो दरोगा और चार सिपाहियों पर जुआ खेलते पकड़ने के बाद बिना कार्रवाई के छोड़ने का गंभीर आरोप है। सोमवार देर शाम की गई इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।  

क्या है मामला?  
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अमौली पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ पर आरोप है कि उन्होंने जुआ खेलते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय उन्हें छोड़ दिया।

जांच के आदेश

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में मौत का सामान बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी धवल जायसवाल ने जांच के आदेश दिए। जांच में चौकी इंचार्ज समेत पूरा स्टाफ दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को लाइन हाजिर कर दिया।

इस कार्रवाई में चौकी इंचार्ज समेत दो दरोगा और चार सिपाहियों को शामिल किया गया है।

कठोर चेतावनी

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में एनएच-2 पर जानिये कैसे लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह

एसपी धवल जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि जिले में पुलिस की छवि को खराब करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून और ईमानदारी के साथ काम करने वाले ही पुलिस विभाग में रहेंगे।  

इस कार्रवाई के बाद जिले भर के पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है। अमौली पुलिस चौकी का स्टाफ पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।










संबंधित समाचार