Crime in Fatehpur: ई-रिक्शा चालक हत्या केस में आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा मामला

डीएन संवाददाता

ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक  की फाइल फोटो
मृतक की फाइल फोटो


फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक घनश्याम सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

ऐसे हुई थी हत्या

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह लखनऊ रोड पर एक गैरेज के बाहर एक युवक खून से लथपथ मिला था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट

मृतक की पहचान विसौली निवासी घनश्याम सिंह के रूप में हुई थी। उसके भाई रिंकू ने 16 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

मरने से पहले दिया था बयान

मरने से पहले घनश्याम ने अस्पताल में अपनी हत्या के बारे में बयान दिया था। उसने बताया कि 14 जनवरी की शाम शिवम दीक्षित और आशीष शुक्ला माल ले जाने के बहाने उसे अपने साथ ले गए थे। इस बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने शिवम दीक्षित और आशीष शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: निर्माणाधीन मकान में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

अब फरार चल रहे तीसरे आरोपी धर्मेंद्र को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य एंगल की भी जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार