फतेहपुर: खेत में मिला ये क्या, पूरे गांव में फैली सनसनी; दहशत में लोग
फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिससे यहां सनसनी फैल गई। इतना ही नहीं लोग भय के माहौल में है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अचानक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि, पूरा मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र के लोहारी गांव का है। यहां पर अजीब हालत में युवक का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुभाष मौर्या के रूप में हुई है। वह घर से सैनपुर गांव मेला देखने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: नाबालिग से दुष्कर्म और विषाक्त पदार्थ देने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
खेत में मिला शव, हत्या की आशंका
गुरुवार सुबह उसका शव गांव के एक खेत में पड़ा मिला। शव के हाथ में दांत से काटने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: 24 घंटे में बरामद हुई गुमशुदा नाबालिग, पुलिस ने ऐसे किया बरामद
हुसेनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।