पीलीभीत में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना इलाके में शनिवार पूरनपुर-बंडा राजमार्ग पर सिकरहना मोड़ के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना इलाके में शनिवार पूरनपुर-बंडा राजमार्ग पर सिकरहना मोड़ के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

घुंघचाई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मदन मोहन चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि आज गुलरिया भूपसिंह गांव के रहने वाले झम्मन लाल और उनका बेटा योगेश बाइक से बाजार में खाद लेने जा रहे थे ।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

उन्होंने बताया कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने शनिवार को उसे टक्कर मार दी।

चतुर्वेदी ने बताया कि इस सड़क हादसे में झम्मन (58) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया योगेश (22) की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में तेंदुए के हमले में दस साल की बच्ची की मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को जब्त कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 










संबंधित समाचार