Crime in UP: पीलीभीत की गैंगरेप पीड़िता दलित किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत,

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई दलित किशोरी की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गैंगरेप पीड़िता दलित किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
गैंगरेप पीड़िता दलित किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई 17 वर्षीय दलित किशोरी की 12 दिन बाद इलाज के दौरान लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई है। घटना और सुरक्षा की दृष्टि से मृतक किशोरी के गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस पीड़ित पिता की तहरीर पर गैंगरेप के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: दो मंजिला मकान गिरने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

परिजन लखनऊ से किशोरी का शव लेकर गांव के लिये रवाना हो चुके हैं। दोपहर 2-3 बजे तक शव गांव पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच किशोरी की मौत के बाद उसके गांव में परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में फिर हुए 17 IAS के तबादले, एक दिन पहले ही 14 आईएएस के हुए थे ट्रांसफर

पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को 7 सितंबर को जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। किशोरी आग से बुरी तरह झुलसी हुई थी। घटना के 3 दिन बाद 10 सितंबर को किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें किशोरी ने गांव के ही रहने वाले दो आरोपियों पर रेप करने और जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रात में ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी।

11 सितंबर को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पीड़िता को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया था। पीड़िता का इलाज लखनऊ के केजीएमयू की प्लास्टिक सर्जरी यूनिट में चल रहा था। सोमवार सुबह किशोरी की इलाज के दौरान लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: अपहरण कर किशोरी से तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, सोशल मीडिया दोस्त था मुख्य आरोपी

किशोरी की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों को जब मामले की जानकारी लगी तो किशोरी के गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।










संबंधित समाचार