IPL 2025: संघर्ष से सफलता तक; आईपीएल में धूम मचाने वाले खिलाड़ी की दिलचस्प कहानी

डीएन ब्यूरो

आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों का कमाल देखने को मिल रहा है। हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी बताएंगे, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। पूरी खबर पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

विघ्नेश पुथुर
विघ्नेश पुथुर


मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से पराजित किया। इस मुकाबले के बाद चेन्नई की जीत से ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस के ऐसे गेंदबाज की हो रही है, जिसका नाम इस मुकाबले से बहुत कम लोग जानते थे। 

इस बॉलर का नाम है विघ्नेश पुथुर, जो मैच में रोहित शर्मा की जगह 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर उतरे और चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में तबाही मचा दी।

यह भी पढ़ें | IPL Rights: आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए कंपनियों के बीच जंग, रविवार को होगा फैसला

चाइनामैन गेंदबाज विघ्नेश पुथुर के चलते ही इस मुकाबले में रोमांच आया और मैच आखिरी ओवर तक गया। नहीं तो एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आसानी से मैच जीत जाएगी।

विघ्नेश ने अपने लगातार तीन ओवर्स में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट करके मुंबई की वापसी कराई।

यह भी पढ़ें | IPL 2020: मुंबई ने पांचवीं बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जानें इनाम में मिले कितने करोड़ रुपए

यदि मुंबई ने 10-15 रन और बनाए होते, तो शायद वो मैच भी जीत सकती थी। अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे विघ्नेश ने 4 ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट लिए।










संबंधित समाचार