International: कोरोना वायरस का खौफ, ट्रंप ने यूरोप की सभी यात्राओं पर लगाया बैन

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के कारण अमेरिका ने ब्रिटेन को छोड़ कर यूरोप के बाकी सभी देशों से अमेरिका आने वाले लोगों पर 30 दिनों के लिये रोक लगा दी हैे।

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)


वाशिंगटन: (शिन्हुआ) कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के कारण अमेरिका ने ब्रिटेन को छोड़ कर यूरोप के बाकी सभी देशों से अमेरिका आने वाले लोगों पर 30 दिनों के लिये रोक लगा दी हैे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात को कहा यह पाबंदी शुक्रवार की आधी रात से लागू हो जाएगी। हम कोरोना वायरस से इस लड़ाई में नाजुक मोड़ पर हैं। ट्रंप ने सभी अमेरिकी नागरिकों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की भी है।

यह भी पढ़ें | International News: ट्रम्प-बोरिस ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर की बातचीत

अमेरिका में कोराना वायरस से अबतक 1,000 से अधिक अमेरिकी संक्रमित हुए हैं और देशभर में करीब 38 लोगों की मौत गयी है। ट्रंप ने इससे पहले चीन और ईरान की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था। (वार्ता)










संबंधित समाचार