विश्व में कोरोना वायरस के 20,600 से अधिक मामले: डब्ल्यूएचओ

डीएन ब्यूरो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व भर में कोरोना वायरस के अब तक 20,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


जेनेवा: (स्पूतनिक) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व भर में कोरोना वायरस के अब तक 20,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
डब्ल्यूएचओ की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार चीन में अब तक कोरोना वायरस के 20,471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 23,214 अन्य लोगों में कोरोना वायरस के होने का संदेह है।

यह भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के तीन नये मामले 

यह भी पढ़ें | CoronaVirus: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए बांग्लादेश ने उठाया ये बड़ा कदम

कोरोना वायरस के कारण अब तक 425 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें अधिकतर वृद्ध लोग शामिल हैं। कोरोना वायरस से ग्रसित 2788 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि 680 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus से निपटने के लिए चीन ने मांगी अमेरिका से मदद

यह भी पढ़ें | कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ताइवान ने किया बड़ा ऐलान

डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन से बाहर 24 देशों में कोरोना वायरस के 176 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने चीन के बाहर नौ अन्य देशों में कोरोना वायरस के मानव-से-मानव में संक्रमित होने के 27 मामलों की सूची तैयार की है। (वार्ता)










संबंधित समाचार