Agra: महिला अधिवक्ता की हत्या, पति की हालत गंभीर, अधिवक्ताओं में आक्रोश
यूपी के आगरा में महिला अधिवक्ता की हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
आगरा: जिले के अमरपुरा (जगदीशपुरा) में सबमर्सिबल पंप सही कराने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला बोल दिया। इस दौरान छोटे भाई की अधिवक्ता पत्नी शालिनी राजपूत (Shalini Rajput) को डंडे और सरिया से पीटा गया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। साथ ही मृतका का पति भी गंभीर रूप घायल हैं। पुलिस ने जेठ-जेठानी सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अधिवक्ता शालिनी राजपूत के पति मनोज राजपूत (Manoj Rajput) चांदी की पायल का काम करते हैं। उनकी शादी को 10 साल हो गए थे। मनोज और उनके बड़े भाई अजय अलग-अलग घर में रहते हैं। मनोज के घर के बाहर सबमर्सिबल पंप लगा हुआ है। पंप खराब हो गया था। बीती बुधवार दोपहर को वह पंप को सही कहा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
UP News: रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत, धड़ से अलग हुआ सिर
आरोप है कि पंप को सही कराने के दौरान शालिनी के जेठ अजय (Ajay), जेठानी सपना, दीपक, पूजा, पुष्पा देवी, राजकुमारी, आकाश सहित अन्य लोग आ गए। इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडे और सरिया से हमला बोल दिया। उन्होंने शालिनी और मनोज को बेरहमी से पीटा। उनके सिर में गंभीर चोट लगी। परिजन ने उन्हें सिकंदरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी माौत हो गई।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के भाई शिवशंकर (Shivshankar) की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी चचिया सास राजकुमारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य फरार हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: रायबरेली में दलित युवक की हत्या का खुलासा, आधा दर्जन गिरफ्तार
अधिवक्ताओं में आक्रोश
अधिवक्ता शालिनी की हत्या से दीवानी के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। विभिन्न बार एसोसिएशन (Bar Association) ने कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अधिवक्ताओं के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है। शालिनी के साथ दो दिन पहले घटना हुई थी, लेकिन पुलिस (Police) एक ही आरोपी को पकड़ा है। वहीं मुख्य हमलावर अब तक फरार हैं।
अधिवक्ता के दो बच्चे
मृतिका शालिनी के दो बेटे गणेश (Ganesh) और लड्डू हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि शालिनी की माैत के बाद बच्चे कैसे रह पाएंगे। यही चिंता सभी को सता रही है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।