मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच मारपीट, जानिए किस बात पर बिगड़ी बात

डीएन ब्यूरो

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच मारपीट
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच मारपीट


मथुरा: श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद माहौल गरम हो गया और दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक श्रद्धालु ने प्रसाद चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पुजारियों ने नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।

यह भी पढ़ें | सिसवा में दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी और पत्थर, जानिए पूरा मामला

मंदिर प्रशासन ने कहा
मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को मंदिर के नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि अव्यवस्था ना फैल सके। हालांकि, इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है।

त्योहारों और अवकाश के दिनों में बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव बढ़ जाता है। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और प्रसाद चढ़ाने को लेकर जल्दबाजी में होते हैं, जिससे विवाद की स्थिति बन जाती है।

यह भी पढ़ें | Mathura News: इस मंदिर में आज जन्माष्टमी मनाई जाएगी

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच हुए मारपीट के मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार