Fatehpur News: फतेहपुर में दलित युवक का सिर मुंडवाया

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप में हिंदू संगठन के लोगों ने एक दलित युवक को पकड़कर उसका सिर मुंडवा दिया।

मंदिर में प्रवेश से पहले युवक ने माथा टेका
मंदिर में प्रवेश से पहले युवक ने माथा टेका


फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप में हिंदू संगठन के लोगों ने एक दलित युवक को पकड़कर उसका सिर मुंडवा दिया। इसके बाद उसे भगवा गमछा पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इस दौरान भीड़ धार्मिक नारे लगाती रही। अंत में युवक को मंदिर ले जाकर उसकी 'घर वापसी' कराई गई।  

क्या है मामला? 
गांव में रहने वाले दलित युवक पर आरोप था कि उसने ईसाई धर्म अपना लिया है। शुक्रवार को इसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के सदस्य गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक के घर जा पहुंचे। धर्म परिवर्तन को लेकर आरोप लगाने के बाद युवक का विरोध किया गया।  

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरी की बड़ी घटना, लोगों में दहशत

सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया 
युवक का सिर मुंडवाने के बाद उसे भगवा गमछा पहनाया गया और पूरे गांव में घुमाया गया। इस दौरान भीड़ धार्मिक नारे लगाती रही। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ युवक को घेरे हुए थी, और उसे मंदिर तक ले जाया गया।

मंदिर पहुंचने पर युवक से माथा टेकने को कहा गया। इसके बाद उसकी 'घर वापसी' की प्रक्रिया पूरी की गई। हिंदू संगठनों का दावा है कि युवक ने धर्म परिवर्तन किया था, जिसे वापस हिंदू धर्म में लाने के लिए यह कदम उठाया गया।  

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में एनएच-2 पर जानिये कैसे लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह

पुलिस की प्रतिक्रिया  
मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी है। कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि फिलहाल युवक की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार