Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की अंतिम सूची

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी। वरिष्ठ नेता परवेज हाशमी को ओखला से टिकट दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी। वरिष्ठ नेता परवेज हाशमी को ओखला से टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सरकार गरीबों के साथ...

कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने यह सूची जारी करते हुए बताया कि सूची में पांच उम्मीदवार शामिल है। पार्टी ने जय प्रकाश पंवार को मादीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है। मुकेश शर्मा को विकासपुरी, प्रवीण राणा को बिजवासन तथा मोहिंदर चौधरी को महरौली से टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें | राहुल ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख, बताया असाधारण प्रवक्‍ता

यह भी पढ़ें: CAA-NRC पर विपक्षियों संग सोनिया गांधी की बैठक, न्योते के बाद भी नहीं पहुंचे ये दल

पार्टी ने कल देर रात दूसरी सूची जारी की थी जिसमे रमेश सब्बरवाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली से, करावलनगर से अरबिंद सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा, तिलकनगर से रमिंदर सिंह बमराह, राजेंद्रनगर से राकी तुसीद, बदरपुर से प्रमोद यादव और कोंडली से अमरीष गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | नोटबंदी की तीसरी वर्षगांठ पर कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस ने चार सीटें राजद को दी हैं। (वार्ता) 










संबंधित समाचार