वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन चीजों पर ध्यान देने की बतायी जरूरत, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि दीर्घावधि में स्थिर वृद्धि हासिल करने के लिए चार आई- इंफ्रा (ढांचागत), इनोवेशन (नवोन्मेष), इन्वेस्टमेंट (निवेश) और इनक्लूजिविटी (समावेशन) पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


इंचियोन:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि दीर्घावधि में स्थिर वृद्धि हासिल करने के लिए चार आई- इंफ्रा (ढांचागत), इनोवेशन (नवोन्मेष), इन्वेस्टमेंट (निवेश) और इनक्लूजिविटी (समावेशन) पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ने पिछले कुछ समय में परीक्षणों और संकट का सामना किया है। उन्होंने कहा कि देशों ने भारी कर्ज लेकर समाज के कमजोर लोगों की सुरक्षा के लिए प्रयास किए हैं।

यह भी पढ़ें | रुपये मूल्य में बॉन्ड जारी कर कोष जुटाने की योजना बना रहा ये बैंक, जानिये पूरा अपडेट

‘एशिया के पुनरुद्धार का समर्थन करने वाली नीतियां’ विषय पर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के गवर्नर सेमिनार में सीतारमण ने कहा कि निवेश और नवोन्मेष बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र को शामिल करने की जरूरत है।

मंत्री ने चार ‘आई’ के महत्व को समझाते हुए कहा कि रोजगार पैदा करने की क्षमता रखने वाले ढांचागत विकास को बढ़ाने के लिए निवेश जरूरी है।

यह भी पढ़ें | Union Budget 2020: रेलवे के लिए किए गए कई बड़े ऐलान, जानिए खास बातें

उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं के समाधान के लिए स्टार्टअप से नवाचारयुक्त समाधान की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने समावेशन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकास प्रक्रिया में सभी लोगों को शामिल करने की जरूरत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वित्त मंत्री ने कहा कि श्रम गहन उद्योगों और कौशल विकास पर भी ध्यान देने की जरूरत है।










संबंधित समाचार