UNION BUDGET 2019: जानें बजट से जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में शुक्रवार को बजट 2019 पेश किया है। इस दौरान बजट से जुड़ी कई मुख्य बातें रही हैं, जो एक देश के नागरिकों के लिए बेहद जरूरी हैं। जानें बजट से जुड़ी विशेष बातें।

बजट पेश करती हुई निर्मला सीतारमण
बजट पेश करती हुई निर्मला सीतारमण


नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शुक्रवार को वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि गांव, गरीब और किसान मोदी सरकार के केन्द्र बिन्दु हैं और देश की अर्थव्यवस्था इसी वर्ष 30 खरब डॉलर की हो जायेगी। 

जानें बजट से जुड़ी खास बातें:

- छोटे उद्योगों को 59 मिनट में लोन की सुविधा

- किराए के मकान के लिए कानून बनेगा, जल्‍द आदर्श किराया कानून बनेगा।

- 3 करोड़ खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन योजना

- मीडिया के साथ-साथ एविऐशन और एनिमेशन के सेक्टर में FDI पर विचार

- 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य

- देश में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे, कृषि अवसंरचना में निवेश बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | आज संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट के आसार

-डेयरी के कामों को भी बढ़ावा दिया जाएगा

- किसान को उसकी फसल का सही दाम देने का लक्ष्य

- 95 फीसदी से अधिक शहरों को ODF घोषित किया गया है, देश में 1.95 करोड़ घर देने का लक्ष्य 

- राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (National Research Foundation) बनाने का ऐलान

-  जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा

- अब NRI को भारत आते ही आधार कार्ड देने की सुविधा 

- 1 से 20 रुपये के नए सिक्कों का ऐलान 

-  400 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा

यह भी पढ़ें | Budget 2024: लगातार छठी बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री होंगी सीतारमण

- ई-वाहनों पर GST को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाएगा

- स्टार्ट अप को एंजल टैक्स नहीं देना होगा

- 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट दी जाएगी

- हाउसिंग लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख हो गई है

- अब आधार कार्ड से भी लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे

- एक करोड़ से अधिक की राशि निकालने पर 2 प्रतिशत का टैक्स

- सोना पर शुल्क बढ़ाकर 10 फीसदी टैक्स से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है, तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा, पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा।










संबंधित समाचार