Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस विवाद में 10 के खिलाफ FIR दर्ज फोटोकॉपी जलाने का आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य समेत दस लोगोें के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य समेत दस लोगोें के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
इसके अलावा एफआईआर में कुछ अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐशबाग निवासी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता सतनाम सिंह लवी ने पीजीआई थाने में तहरीर देकर शिकायत की है कि देवेन्द्र प्रताप यादव,यशपाल सिंह लोधी,सतेन्द्र कुशवाहा,महेन्द्र प्रताप यादव, सुजीत यादव,नरेश सिंह,एमएस यादव,संतोष वर्मा समेत कुछ अन्य ने रविवार को आपराधिक षडयंत्र के तहत आवास विकास आफिस सेक्टर नौ के पास रामचरितमानस और उनके अनुयायियों पर अभद्र टिप्पणी की और पवित्र ग्रंथ की प्रतियां जलाकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया। (वार्ता)