UP Election: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद UP BJP में बड़ी खलबली, भाजपा के इन विधायकों ने भी दिया इस्तीफा, सपा में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका देते हुए योगी कैबिनेट में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद एक और भाजपा के तीन विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबरें आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी कैबिनेट में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव से पहले यह भाजपा के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद यूपी भाजपा में अंदर तक बड़ी हलचल की खबरें हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भाजपा के कुछ और विधायकों के भी पार्टी छोड़ने की खबरें हैं। मौर्य के करीबी एक भाजपा विधायक ने इसका ऐलान तक कर दिया है। शाम पांच बजे सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के समय स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा पार्टी छोड़कर आये अन्य भाजपा विधायक सपा में शामिल होने का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा भी मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनके अलावा बांदा की तिंदवारी सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति तथा बिल्हौर से भाजपा विधायक भगवती सागर द्वारा भी पार्टी से इस्तीफा दिये जाने की खबरें हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा भी मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनके अलावा बांदा की तिंदवारी सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति तथा बिल्हौर से भाजपा विधायक भगवती सागर द्वारा भी पार्टी से इस्तीफा दिये जाने की खबरें हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Election: यूपी की बड़ी चुनावी ख़बर, स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा से मोह भंग, दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफ़ा लेकर बीजेपी के तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा राजभवन पहुंचे। तीन बार के विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि वो भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में जाएंगे। बीजेपी विधायक का सपा में जाना पार्टी के लिए दूसरा झटका है।
शाम को पांच बजे लखनऊ में सपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस होनी है। मुलायम सिंह यादव इसके लिये पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। अखिलेश यादव के भी जल्द पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि इस कांफ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके करीबी बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा सपा की औपचारिक सदस्यता लेंगे। उनके साथ कुछ अन्य नेता भी सपा में शामिल हो सकते हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अबसे थोड़ी देर पहले योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।'
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Election: यूपी में भाजपा के 40 विधायक समाजवादी पार्टी में जाने को तैयार, इस विधायक ने किया ये बड़ा दावा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को प्रेषित किये गए अपने इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।'