अधिकारों का दुरुपयोग करने वाले डीएसपी सहित 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज

डीएन ब्यूरो

केरल पुलिस ने राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देशों पर अधिकारों के दुरुपयोग के 2017 के एक मामले में डीएसपी और छह अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अलप्पुझा: केरल पुलिस ने राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देशों पर अधिकारों के दुरुपयोग के 2017 के एक मामले में डीएसपी और छह अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अरुण नामक व्यक्ति की शिकायत की जांच के आधार पर मानवाधिकार आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए हरिपद पुलिस ने शनिवार की रात प्राथमिकी दर्ज की।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की सबसे बड़ी खबर: IAS सत्येन्द्र कुमार झा के नाम पर धनऊगाही का खुला खेल, पांच दिनों पहले FIR दर्ज लेकिन अब तक कोई खुलासा नहीं

शिकायत के अनुसार, अरुण को कांग्रेस के प्रदर्शन के सिलसिले में 2017 में पुलिस ने हिरासत में लिया था। उस पर सरकारी बस पर पथराव करने का आरोप था।

अरुण ने पुलिसकर्मियों पर हिरासत में उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें | फायर ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर पुलिस को अदालत ने लगाई फटकार

पुलिस ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 (बी) (अश्लील भाषा/शब्दों का उपयोग), 342 (अवैध रूप से बंधक बनाना) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) में प्राथमिकी दर्ज की है।










संबंधित समाचार