दिल्ली वालों हो जाओ सावधान: इस सड़क पर डाला कूड़ा तो दर्ज होगी FIR, जानिए क्यों
दिल्ली वालों के लिए खास की खबर सामने आ रही है। दिल्ली की कुछ सड़क ऐसी है, जहां पर कूड़ा डालने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: सड़कों पर फैला मलबा न केवल यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि वायु प्रदूषण का भी प्रमुख कारण बनता जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, लगातार बढ़ती इस समस्या पर अब सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।
ये दिग्गज लोग भी मौजूद रहे
मंत्री के साथ पीडब्ल्यूडी, प्रशासन, पुलिस, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्थानीय विधायक ओपी शर्मा ने मंत्री को कड़कड़ी मोड़ से लेकर टेलको प्वाइंट तक का निरीक्षण कराया और बताया कि स्वामी दयानंद मार्ग समेत अन्य व्यस्त सड़कों पर किस तरह मलबे के ढेर से ट्रैफिक जाम और गंदगी फैल रही है।
यह भी पढ़ें |
UP News: चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है' भजन गाते ही श्रद्धालु के साथ ये क्या हुआ?
कड़कड़ी मोड़ बना जाम का हॉटस्पॉट
निरीक्षण के दौरान कड़कड़ी मोड़ पर सड़कों के किनारे लगे मलबे के लंबे ढेर ने मंत्री का ध्यान खींचा। यह स्थान पहले से ही अत्यधिक व्यस्त है और मलबे के कारण यहां रोजाना जाम की स्थिति बनती है। इसके बाद मंत्री बालको अपार्टमेंट भी पहुंचे, जहां स्थानीय निवासियों ने गंदगी और मलबे की शिकायतें रखीं।
"दर्ज हों केस, जब्त हों वाहन"
मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा फेंकने वालों के खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज कराए जाएं और मलबा गिराने वाले वाहनों को जब्त किया जाए। उन्होंने कहा, “दिल्ली का सुंदरीकरण किया जा रहा है, लेकिन यह मलबा उस अभियान को खराब कर रहा है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई जरूरी है।”
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Polls: Arvind Kejriwal ने चला 'Sanjeevini' दाव, देखिये Delhi के बुजुर्गों की राय
नगर निगम पर भी उठाए सवाल
निरीक्षण के दौरान जब कुछ लोगों ने बताया कि नगर निगम खुद पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डालने के लिए स्थान चिन्हित कर चुका है, तो मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि “नगर निगम को पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डालने का कोई अधिकार नहीं है।”