UP News: चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है' भजन गाते ही श्रद्धालु के साथ ये क्या हुआ?
भजन मंडली के वरिष्ठ सदस्य हरीश मासटा माता का भजन गाते समय पीछे की ओर गिर पड़े और उसी क्षण उनका निधन हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सहारनपुर। नवरात्रि के पावन दिनों में चारों ओर भक्ति की गूंज सुनाई देती है। इसी माहौल में सहारनपुर के आवास विकास कॉलोनी स्थित श्री हरि मंदिर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। भजन मंडली के वरिष्ठ सदस्य हरीश मसाटा (60 वर्ष) भजन गाते-गाते अचानक इस दुनिया से चले गए।
यह भी पढ़ें |
Greater Noida: कन्या पूजन में गई बच्ची बालकनी से गिरी, नवरात्रि में मासूम की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मंगलवार रात श्री हरि मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हो रहा था। श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन थे, तभी हरीश मसाटा ने "चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है" भजन गाना शुरू किया। भजन गाते-गाते वह अचानक पीछे की ओर गिर पड़े।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: नशेड़ी पति ने पत्नी और बेटी पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जब साथी भजन गायकों ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो पाया कि उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गए थे। उन्हें तुरंत दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके अचानक निधन की खबर से परिजनों और श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई।