Fire Accident: लुधियाना में झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जले

डीएन ब्यूरो

पंजाब के लुधियाना में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई है, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

झोपड़ी की आग में जले परिवार के 7 लोग
झोपड़ी की आग में जले परिवार के 7 लोग


लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां बुधवार सुबह एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गए। इस हादसे की जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें | Fire Accident: जूतों की इस फैक्ट्री में लगी आग, पिता और बेटे की मौत

टिब्बा थाने के एसएचओ रणबीर सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान दंपति और उनके पांच बच्चों के रूप में हुई है। हालांकि इन लोगों के नामों का अभी पता नहीं चल पाया है।

वहीं लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि आग में जल कर मरने वाले सभी लोग प्रवासी मजदूर थे। ये लोग यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका कचरा डंप यार्ड के पास अपनी झोपड़ी में रहते थे। ऐसा लगता है कि जब झोपड़ी में आग लगी तो ये सभी लोग झोपड़ी में सो रहे थे।
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नौतनवा में दर्दनाक हादसा, एक चिंगारी ने बुझाये घर के दो चिराग, भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत










संबंधित समाचार