महराजगंज: नौतनवा में दर्दनाक हादसा, एक चिंगारी ने बुझाये घर के दो चिराग, भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत

डीएन संवाददाता

नौतनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरगबरवा गांव के सीवान में गुरुवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें दो मासूम भाई बहन की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस


नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरगबरवा गांव के सीवान में गुरुवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमें दो मासूम भाई बहन की मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खरगबरवा गांव निवासी गौतम ने सीवान में खेत की रखवाली के लिए एक झोपड़ी बनाई गई थी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: रेलवे स्टेशन के पास पोखरे से मिली लाश, पूरे क्षेत्र में हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसी झोपड़ी में गुरुवार देर शाम 5 साल की काजल और उसका 3 साल का छोटा भाई राजा खेल रहे थे, तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और दोनों भाई-बहन अंदर ही फंसे रह गए। 

झोपड़ी में आग को देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी, झोपड़ी में लगी आग में झूलसकर मासूम भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा बाजार में दर्दनाक घटना, ईटों से भरी टैक्टर-ट्राली चालक पर पलटी, मौके पर मौत

झोपड़ी में आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।

सूचना मिलते ही घटनाल्थल पर एसपी के साथ पुलिस की टीम पहुंची, और उचित कार्यवाही शुरू कर दी।  

दोनों बच्चों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। 










संबंधित समाचार