Fire Accident: मकान में लगी आग, सरकारी स्कूल के शिक्षक की झुलसकर मौत
हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के नादौन अनुमंडल में एक मकान में आग लगने से सरकारी स्कूल के 57 वर्षीय शिक्षक की झुलसकर मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के नादौन अनुमंडल में एक मकान में आग लगने से सरकारी स्कूल के 57 वर्षीय शिक्षक की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नादौन थाने के प्रभारी योग राज चंदेल ने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे सनाही ग्राम पंचायत के छैलाली गांव में अशोक कुमार के घर में आग लगने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
पुलिस को संदेह है कि आग बिजली का शार्ट सर्किट होने से लगी।
उन्होंने बताया कि कुमार एक कमरे में सो रहे थे और बगल के कमरे में सो रही उसकी पत्नी सुनीता ने आग देखकर शोर मचाया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही कुमार की मौत हो गई।
नायब तहसीलदार कांगू बलवंत ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद कुमार की पत्नी को तत्काल 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh : हमीरपुर के बस स्टैंड में बड़ा हादसा, आग की लपटों में धू-धू कर जली बस
कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कश्मीर-हमीरपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वह अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे।