हमीरपुर: रौहीं गांव के मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में भोरंज उपमंडल से करीब पांच किलोमीटर दूर रौहीं गांव में रिहायशी स्लोटपोश मकान में अचानक आग लगने से तीन परिवारों के पांच कमरे जलकर राख हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रौहीं गांव में मकान में लगी भीषण आग
रौहीं गांव में मकान में लगी भीषण आग


हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में भोरंज उपमंडल से करीब पांच किलोमीटर दूर रौहीं गांव में रिहायशी स्लोटपोश मकान में अचानक आग लगने से तीन परिवारों के पांच कमरे जलकर राख हो गए हैं।

यह भी पढ़ें | Firebreak In Himachal Pradesh: गांव में तीन मकान आग में जलकर राख

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना में कमरों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आगजनी की घटना से पीड़ित परिवारों को करीब छह लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें | करोड़ों की लागत से बन रहा 75 मीटर लंबा निर्माणाधीन पुल ढहा, मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम की है। घर के अंदर शॉट सर्किट होने की वजह से बलवीर सिंह पुत्र किरपू राम व कुलवीर सिंह पुत्र किरपू राम दोनों भाईयों के स्लेटपोश चार कमरे पूरी तरह से जल कर राख हो गए। इसके साथ लगते गरीब दास पुत्र श्यामा राम के स्लेटनुमा घर के एक कमरे का भी काफी नुकसान हुआ है। इस आगजनी की घटना से घर के अंदर रखा सारा सामान गहने, बैड, नगदी, अनाज व बर्तन जलकर राख हो गया।
 










संबंधित समाचार