Fire Accident in UP: झांसी की साड़ी शॉरूम में लगी भीषण आग, बुर्जुग दम्पति की जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र में एक साड़ी की दुकान और ऊपर बने आवासीय हिस्से में बुधवार सुबह भीषण आग लग गयी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

झांसी की साड़ी शॉरूम में लगी भीषण आग (फाइल फोटो)
झांसी की साड़ी शॉरूम में लगी भीषण आग (फाइल फोटो)


झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र में एक साड़ी की दुकान और ऊपर बने आवासीय हिस्से में बुधवार सुबह भीषण आग लग गयी। हादसे के समय ऊपरी हिस्से में परिवार के नौ लोग सो रहे थे।

जानकारी के मुताबिक नीचे साड़ी की दुकान से उठी आग पूरी तेजी से ऊपरी माले तक पहुंच गयी और इसकी चपेट में आकर बुर्जुग दम्पति की मौत हो गयी पुलिस और पड़ोसियों की मदद से परिवार के सात अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें | आरपीएफ कर्मी ने दिखाई जबरदस्त जाँबाज़ी, अपनी जान पर खेलकर महिला को मौत के मुंह से छीना, देखिये यूपी का यह खास VIDEO

पुलिस ने बताया कि आज तड़के कोतवाली थानाक्षेत्र के नरिया बाजार स्थित साड़ी सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की व कई थानों की पुलिस समेत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी शिवहरी मीना भी मौके पर पहुंच गए।

दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से आग में फंसे सभी 9 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। इसमें अजय व संजय समेत सात लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया जबकि श्रीराम अग्रवाल (70) व उनकी पत्नी शांति देवी (68) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए भेजा गया। वहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। (यूनिवार्ता) 
 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शादी के घर में छाया मातम, आग लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, 5 की मौत










संबंधित समाचार