महाराष्ट्र में एक अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई। हालांकि, दमकल कर्मियों ने आग पर आधे घंटे से भी कम समय में काबू पा लिया और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अस्पताल में लगी आग (फाइल)
अस्पताल में लगी आग (फाइल)


महाराष्ट्र: ठाणे जिले में मंगलवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई। हालांकि, दमकल कर्मियों ने आग पर आधे घंटे से भी कम समय में काबू पा लिया और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शील में 17 मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित अस्पताल में लगी आग ‘पावर बैकअप सिस्टम’ से बाहर नहीं फैली।

यह भी पढ़ें | मुंबई में अस्पताल के पास स्थित दुकानों में लगी आग, जानिये ताजा स्थिति के बारे में

उन्होंने बताया कि देर रात 11 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों और ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के एक दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया।

आरडीएमसी के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग पर 30 मिनट से भी कम समय में काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें | गोदाम परिसर में लगी भीषण आग पर 13 घंटे बाद इस तरह पाया गया काबू

उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी मरीज या अस्पताल कर्मी घायल नहीं हुआ है।










संबंधित समाचार