Chennai: एलआईसी की बहुमंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लगी
चेन्नई में रविवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
चेन्नई: चेन्नई में रविवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
हालांकि सूत्रों ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अतिरिक्त निदेशक (संचालन और प्रशिक्षण) एस. विजयशेखर ने कहा कि इमारत में लगी आग को काबू करने के लिए विभाग के लगभग 60 कर्मी लगे हुए थे।’’
उन्होंने कहा, “आज शाम लगभग छह बजे, इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित एलआईसी के पैनल बोर्ड में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई।”
यह भी पढ़ें |
लखनऊ की चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक की मौत
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लगभग 14 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।