लंदन: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे
लंदन के लैंकेस्टर रोड पर टावर ब्लॉक में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियों और 200 दमकल कर्मियों को लगाया गया है।
लंदन: लंदन के लैरिमर रोड में वाइट सिटी के ग्रेनफेल टावर में बुधवार सुबह भयंकर आग लग गई। इस 27 मंजिला इमारत में कुल 120 फ्लैट्स हैं यानी इसमें करीब 120 परिवार रहते हैं। आग इतनी भीषण थी कि इसको बुझाने के लिए 200 दमकलकर्मी मशक्कत कर रहे हैं। हालांकि आग अब काबू में है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक अभी भी लोगों को इमारत से निकाले जाने का काम जारी है। आग की वजह से कई लोगों को गंभीर चोट भी आई है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: मुंबई में अस्पताल के पास स्थित 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 15 घायल
यह भी पढ़ें |
दुबई के 84 मंजिला टॉर्च टॉवर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों ने जैसे ही आग बढ़ते हुए देखी वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। हर तरफ चिल्लाने की आवाज के बीच कुछ लोगों ने नीचे पहुंचने के लिए बेडशीट को रस्सी बनाकर इस्तेमाल किया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने एक शख्स को आग से बचने के लिए बिल्डिंग से कूदते हुए भी देखा। आग को देखते हुए आसपास की बिल्डिंगों को भी खाली कराया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।