नौतनवा कस्बे में मेडिकल स्टोर में कैसे लगी आग
महराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे में आयुर्वेदिक मेडिकल की दुकान में आग लगने से लाखों की दवा जलकर खाक हो गया। पढ़े पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज पर
![मेडिकल स्टोर में लगी आग](https://static.dynamitenews.com/images/2024/12/22/fire-breaks-out-in-medical-store-medicines-worth-lakhs-burnt/6767f079e7be2.jpg)
नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा कस्बे में एक आयुर्वेदिक मेडिकल की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग का विकराल रूप देखकर आस-पास के लोग सहम गए।
डाइनामाट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिले के नौतनवा कस्बे में एक आयुर्वेदिक मेडिकल की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: हर घर जल योजना की राह में अड़चनें, बढैयपुरवा में जलापूर्ति अधूरी
मौके पर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन किया कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया।
आग किस कारणों से लगी इस पर सही पता नहीं चल पा रहा। दुकान का रैक काउंटर समेत सभी दवाइयां खाक हो गई है।
यह भी पढ़ें |
पुलिस को चुनौती, कोल्हुई में प्राइमरी स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने किया ये काम
मौके पर पुलिस भी घटना के कारणों का पता करने में जुटी हुई हैं।