नोएडा में अग्निकांड: झुग्गियों में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा लोग हुए बेघर

डीएन ब्यूरो

शनिवार की सुबह नोएडा में भीषण आग लगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

झुग्गियों में लगी भीषण आग
झुग्गियों में लगी भीषण आग


नोएडा: सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर इलाके में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत झुग्गियों के पास स्थित कबाड़ से हुई और देखते ही देखते कई झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कैसे लगी आग

यह भी पढ़ें | Big Breaking: नोएडा की बिल्डिंग में लगी आग, लोगों ने ऊंचाई से लगाई छलांग

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस का बयान

यह भी पढ़ें | Law Student ने उठाया ऐसा कदम, ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद तक मचा हड़कंप

एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि आग बहलोलपुर में सुरेश और मलखान के कबाड़ में लगी थी। जिसकी चपेट में आसपास की झुग्गियां भी आ गईं। अग्निशमन विभाग की दस गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।










संबंधित समाचार