दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, 45 की मौत

डीएन ब्यूरो

रविवार सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में भीषण आग लगने से कोहराम मच गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

मौके पर पहुंची एंबुलेंस
मौके पर पहुंची एंबुलेंस


नई दिल्लीः दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में रविवार को भीषण आग लगने से तहलका मच गया है। इस हादसे में अब तक 45  लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 15 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। 

यह भी पढ़ें | Auto Mobile: अगर गाड़ी में आग लगे तो सबसे पहले क्या करें? जानिए जान बचाने की टिप्स


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है। अभी तक लोगों को बचाने का रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि ये घटना आज सुबह 5 बजे की है। एक तीन मंजिला बेकरी है। बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी। इसके बाद आग इतनी ज्यादा फैल गई की काबू  पाना मुश्किल हो गया। 


आग पर काबू पाने के लिए 30 दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची है। इसमें 45 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 15 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। अभी भी राहत-बचाव का काम जारी है।










संबंधित समाचार