कोठीभार, घुघली में आग का कहर बरपा, भिटौली में आग की भेंट चढ़ गए वैवाहिक सामान
महराजगंज जनपद के कोठीभार, घुघली, भिटौली में आग ने विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भिटौली के थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव से उठी आग देखते ही देखते घुघली क्षेत्र के हरपुर महंथ गांव तक पहुंच गई। जहां शादी के सामान जलने की सूचना है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जनपद में आग ने शनिवार को पुनः अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है।
दोपहर में घुघली के ग्रामसभा भुवना व मंगलपुर पटखौली के बाद अब घुघली के हरपुर महंथ गांव के दर्जी टोला पर आग लगने का मामला प्रकाश में आया है।
भिटौली के थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव से उठी आग देखते ही देखते घुघली क्षेत्र के हरपुर महंथ गांव तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घुघली में दिनदहाड़े आग में झुलसकर महिला की मौत, गांव में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ निवासी राधेश्याम की बेटी की रविवार को शादी थी और आज हल्दी की रस्म अदायगी का कार्यक्रम चल रहा था।
घर में रखा सारा विवाह का सामान आग की भेंट चढ़ गया।
पेट्रोल पंप की ओर बढ़ रही थी आग
घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ के पास पेट्रोल पंप के पास आग बढ़ रही थी। इसी बीच कर्मचारियों ने पंपिंग सेट की सहायता से आग पेट्रोल पंप तक पहुंचने से पहले ही बुझा दी।
जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। आग ने अपना रास्ता बदलकर दर्जी टोला की ओर रूख किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अवैध खनन के खिलाफ बड़ा विभागीय एक्शन, 8 वाहन जब्त, माफियाओं की उड़ी नींद, जानिये पूरी कार्रवाई
जहां राधेश्याम कुशवाहा के वैवाहिक कार्यक्रम में आग ने शादी के सारे सामान को जलाकर राख कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के बताने पर फौरन एक्शन लेते हुए एसडीएम सदर रमेश कुमार दर्जी टोला घटना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने तहसीलदार, लेखपाल से क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने पीड़ित राधेश्याम कुशवाहा को शाम तक मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया।
कोठीभार में भी आग
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर पकडी के मऊरहा सिवान में शनिवार की दोपहर लगी भीषण आग ने अपनी तबाही का खौफनाक मंजर दिखाया।
अब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी है। कई एकड़ फसल जलकर राख होने की सूचना मिल रही है।