Shooting at Michigan State University: अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 3 की मौत, कई घायल
अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग और गोलीबारी की घटना हुई है। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में फायरिंग और गोलीबारी की घटना की खबर है। इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत की सूचना है जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना सोमवार रात की है। हमलावर अकेला था और उसने मास्क पहना हुआ था। घटना को अंजाम देने के बाद से हमलावर फिलहाल फरार बताया है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की हुई है।
यह भी पढ़ें |
Mass Shooting in California: कैलिफोर्निया में आयोजित समारोह में अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत की खबरें, कई घायल
कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है हमलावर ने घटना के बाद खुद को भी गोली मारी, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
फायरिंग की इस घटना में तीन लगों मौत हो गई है। कम से कम पांच लोग घायल बताये जा रहे हैं। वहीं यूनिवर्सिटी पुलिस ने घटना को सामूहिक गोलीबारी की घटना होने से इनकार किया है और बताया कि गोलीबारी दो जगह हुई। इनमें से एक एकेडमिक बिल्डिंग, जिसे बर्के हॉल और एथलेटिक फैसिलिटी सेंटर पर हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में बवाल, फसल काटने पर चली गोलियां, तीन लोगों की मौत, जानिये पूरी घटना
गोलीबारी में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।