यूपी के कौशांबी में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में गोलीबारी, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में एक गांव में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया और गोलीबारी हो गई जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया। मामले में शामिल दोनों पक्ष वर्तमान ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान से संबंधित हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो पक्षों में विवाद
दो पक्षों में विवाद


कौशांबी: जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में एक गांव में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया और गोलीबारी हो गई जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया। मामले में शामिल दोनों पक्ष वर्तमान ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान से संबंधित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल युवक को प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद है ।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामसहाय पुर गांव में होली के दौरान फाग गाने को लेकर चंद्र प्रकाश मिश्रा (पूर्व ग्राम प्रधान) व राजकरण तिवारी (वर्तमान ग्राम प्रधान) के बीच विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद, चंद्र प्रकाश मिश्रा के पक्ष के लोगों ने कथित रूप से गोलीबारी कर दी जिसमें विजय तिवारी (26) घायल हो गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP Police: कौशांबी में अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम हमला, तीन घायल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है और मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 










संबंधित समाचार