कानपुर में दो पक्षों के विवाद में गोलीबारी, ई-रिक्शा चालक की मौत, छह घायल

डीएन ब्यूरो

कानपुर नगर में चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी हुई, जिसकी चपेट में आने से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ई-रिक्शा चालक की मौत (फाइल)
ई-रिक्शा चालक की मौत (फाइल)


कानपुर: कानपुर नगर में चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी हुई, जिसकी चपेट में आने से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) शिवाजी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि परमहंस विश्वकर्मा और उनके पड़ोसी शिव सागर शुक्ला के बीच सीवर लाइन जोड़ने को लेकर विवाद हो गया और इस बीच दोनों पक्षों के परिवार के सदस्य और समर्थक वहां एकत्र हो गए और उन्होंने ईंट-पत्थर बरसाए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से भी हमला किया।

उन्होंने कहा कि बवाल के दौरान शिव सागर ने अपनी बंदूक निकालीं और अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें वहां से गुजर रहे एक ई-रिक्शा चालक की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि छह अन्‍य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान संदीप विश्वकर्मा (40) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोल्हुई में दो पक्षों में विवाद को लेकर मारपीट में घायल शख्स की मौत, गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने शिव सागर शुक्ला (62), उनकी पत्नी सरिता शुक्ला (59) और उनके नाबालिग बेटे अवनीश शुक्ला को हिरासत में ले लिया है।

शिव सागर शुक्ला सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि खूनी झड़प से गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समझाकर हटाया गया।

डीसीपी ने कहा, हिरासत में लिए गए लोगों को भी गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | प्रयागराज में डंडे की मार से घायल युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

शिवाजी ने बताया कि घटना में आदम (16) और 70 वर्षीय निर्मला गोली से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस बवाल में शिव सागर शुक्ला का एक और बेटा भी घायल हुआ है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 34 (समान इरादे से आपराधिक कृत्य ) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 










संबंधित समाचार