Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में कोरोना की एंट्री, खेल गांव में सामने आया Covid-19 का पहला केस
टोक्यो ओलंपिक में भी कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है। ओलंपिक के लिये बने खेल गांव में पहला कोविड-19 का मामला सामने आया है, जिसने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों में भी कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है। ओलंपिक के लिये बने खेल गांव में पहला कोविड-19 का मामला सामने आया है, जिसने आयोजकों समेत खिलाड़ियों और दुनिया भर के देशों की चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के मुताबिक खेल गांव में ओलंपिक खेलों के आयोजन से जुड़े विदेश से आए एक मेहमान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कोरोना से संक्रमित इस अधिकारी को 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों 24 घंटे खुल सकती हैं : केजरीवाल
टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुटो ने ओलंपिक में कोरोना के इस पहले मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन में शामिल विदेश से आए एक मेहमान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है। खेलों के शुरू होने से ठीक पहले कोरोना के इस केस ने आयोजकों समेत खिलाड़ियों को चिंता में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें |
Tokyo Olympics: ओलम्पिक आयोजकों ने संस्कृति उत्सव रद्द किये