नोएडा के रेस्तरां में ‘सर्विस चार्ज’ को लेकर हुई मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के एक मॉल में स्थित रेस्तरां में ‘सर्विस चार्ज’ को लेकर कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के एक मॉल में स्थित रेस्तरां में ‘सर्विस चार्ज’ को लेकर कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में रेस्तरां का प्रबंधक और दो कर्मियों के अलावा ग्राहक पक्ष के दो लोग शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-51 के बी-ब्लॉक में रहने वाली एक महिला अधिवक्ता अपनी होने वाली बहू का जन्मदिन मनाने के लिए रविवार रात परिवार सहित सेक्टर-75 स्थित मॉल में ‘फ्लोट बाय ड्यूटी फ्री’ नामक रेस्तरां में आई थीं।
महिला अधिवक्ता का कहना है कि एक ऐप के माध्यम से उन्होंने 50 प्रतिशत छूट पर खाने का ऑर्डर बुक किया था। उनका आरोप है कि होटल के कर्मचारी उनसे ‘सर्विस चार्ज’ के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
इस पर, उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि आप ‘सर्विस चार्ज’ ग्राहक की बिना मर्जी के नहीं ले सकते, तो होटल कर्मियों ने उनके तथा उनके परिवार के लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि रेस्तरां के प्रबंधक निर्मल कुमार, कर्मचारी विपिन और क्षितिज दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है।
सिंह ने बताया कि ग्राहक पक्ष की ओर से सत्यम और आर्यन को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: नोएडा के टोल प्लाजा में मारपीट, 5 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।