नोएडा में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने के आरोपी तीन लोग गिरफ्तार
दादरी में मारपीट के एक मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नोएडा: दादरी में मारपीट के एक मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जविंदर, विनय तथा नेतराम के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि एक महिला ने चिटैहरा के निवासी अनंतराम के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया था, जब उप निरीक्षक मलूक सिंह बुधवार को आरोपी को पकड़ने गए तो करीब दो दर्जन लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में जविंदर, विनय तथा नेतराम को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में पवित्र रिश्ता हुआ कलंकित, किशोरी के साथ रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।