सम्भल में दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 2 की मौत, 30 जख्मी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बदायूं-मेरठ हाइवे पर माता काली मन्दिर के पास दो बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में लगभग 30 लोग घायल हो गये।

टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त बस
टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त बस


सम्भल: उत्तर प्रदेश के बदायूं-मेरठ हाइवे पर माता काली मन्दिर के पास दिल्ली जा रही बुलंदशहर डिपो की एक बस और बदायूं जा रही कौशांबी डिपो की बस में टक्कर हो गई। बसों की इस टक्कर से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तकरीबन 30 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

यह भी पढ़ें | सड़क हादसा: डम्पर से टकरायी बारातियों से भरी बस, 20 लोग घायल

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंकर स्थिती का जायजा लिया। मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

अधिकारियों का कहना है कि बस दुर्घटना के असली करणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं। इस टक्कर में मरने वाले यात्रियों की पहचान पप्पू निवासी बदायूं और सुबोध निवासी शहजहांपुर के रूप में हुई है। खबर है कि इस घटना के बाद दोनों बसों के ड्राइवर और कंडक्टर वहां के भाग निकले।
 










संबंधित समाचार