आज देश के 11वें राष्ट्रपति रहे और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है। उनकी जयंती के अवसर पर जानिए उन आविष्कारों के बारे में जिन्होंने देश की सूरत ही बदल कर रख दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष खबर
डॉक्टर अब्दुल कलाम
डॉक्टर अब्दुल कलाम ने भारत को ऐस अनमोल चीजें दीं, जिन्होंने देश की छवि ही बदलकर रख दी।
कई मिसाइलों का आविष्कार
जब इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम का प्रस्ताव तैयार कर रहे थे, तब उन्होंने ब्रह्मोस, पृथ्वी, अग्नि, त्रिशूल, आकाश, नाग समेत कई मिसाइलों का आविष्कार किया।
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल
बह्मोस एक सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल है। इसे पनडुब्बी से ही नहीं बल्कि पानी के जहाज से, विमान से या जमीन से भी छोड़ा जा सकता है।
पृथ्वी मिसाइल-1
पृथ्वी मिसाइल-1 पांच सौ से हजार किलोग्राम वजन तक के अस्त्र लेजाने में सक्षम है।
अग्नि मिसाइल-1
यह मिसाइल स्वदेशी तकनीक से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु सक्षम मिसाइल है।
त्रिशूल मिसाइल
यह मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल मानी जाती है।
आकाश मिसाइल
अकाश मिसाइल स्वदेशी तकनीक से निर्मित है जिसे कम दूर की सतह से हवा में छोड़ा जा सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें