Hindon Airport से इन शहरों के लिए उड़ान शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार को पहली बार बड़े विमान उड़ान भर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से शनिवार से गोवा, बेंगलुरु व कोलकाता के लिए बड़ी उड़ान शुरू हो जाएंगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते वर्ष गोवा, बेंगलुरु समेत चार शहरों के लिए बड़ी उड़ान सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई थी।
हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए उड़ान की अनुमति मिली थी। शनिवार से इन तीनों शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएंगी।
जानकारी के अनुसार रोजाना तीनों शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट मिलेगी। जिन शहरों के लिए फ्लाइट जाएगी उनसे हिंडन के लिए रोजाना आएगी। इससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्रियों के लिए सीट, सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ें |
Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से शुरु हुई ये नई उड़ान, यूपी के इन शहरों के लिये भी उड़ेंगे विमान
निदेशक ने बताया कि तीनों शहरों के लिए करीब 120 से 150 टिकट की बुकिंग हो चुकी हैं।
बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से अभी तक आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना, बठिंडा के लिए छोटी उड़ान हो रही हैं। अन्य शहरों के लिए भी गाजियाबाद की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रक्रिया जारी थी। गोवा, बेंगलुरु व कोलकाता के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उड़ान भरने वाले विमानों का शैड्यूल
गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से विमान सुबह 10:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:15 बजे गोवा पहुंचेगा। वापसी में गोवा से दोपहर 2:00 बजे विमान उड़ान भरेगा और शाम 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा।
बेंगलुरु से दोपहर 12:40 पर विमान उड़ान भरेगा और दोपहर 3:15 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से यात्रा शाम पौने चार बजे शुरू होगी और शाम 6:35 बजे विमान बेंगलुरु पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Uttar Pradesh: गाजियाबाद में लूट और फायरिंग, चार बदमाशों को मुठभेड़ में लगी गोली
कोलकाता से सुबह 7:10 बजे विमान उड़ान भरेगा और सुबह 9:30 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से शाम 5:20 बजे यात्रा शुरू होगी और कोलकाता में शाम 7:40 बजे विमान उतरेगा।
हिंडन एयरपोर्ट से बड़े विमान की उड़ान शुरू होने से न सिर्फ गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम होगी। हिंडन एयरपोर्ट से सीधी उड़ानें मिलने से यात्रियों को लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।