Raebareli: पूर्व विधायक ने जेल प्रशासन को उपहार स्वरूप दिया साउंड सिस्टम

डीएन संवाददाता

रायबेरली जिला कारागार में जेल बन्दियों के मनोरंजन के लिए पूर्व विधायक ने स्वस्थ्य मनोरंजन हेतु ध्वनि प्रसारण (संगीत) से संबंधित संसाधन भेंट किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

जेल अधीक्षक को साउंड सिस्टम देते हुए पूर्व विधायक
जेल अधीक्षक को साउंड सिस्टम देते हुए पूर्व विधायक


रायबरेली: जिला कारागार में जेल बन्दियों के मनोरंजन के लिए पूर्व विधायक ने स्वस्थ्य मनोरंजन हेतु ध्वनि प्रसारण (संगीत) से संबंधित संसाधन भेंट किए। इस सिस्टम के माध्यम से जिला कारागार में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बहुत सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें | Raebareli: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बच्चों के बीच चलाया खाद्य पदार्थ जागरूकता अभियान

इस संबंध में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने बताया कि सुरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व विधायक सरेनी ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम जिला कारागार में भेंट किया। इस सिस्टम के माध्यम से जिला कारागार में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बहुत सुविधा मिलेगी। इस पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बंदियों में जो डिप्रेशन है वह कम कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: गीता जयंती पर जिला कारागार में कार्यक्रम आयोजित, जेल अधीक्षक समेत कई लोग रहे मौजूद

पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जेल में केवल सजायाफ्ता अपराधी नहीं आते हैं बल्कि कुछ ऐसे भी बंदी है जिन्हें फंसाकर यहां भेजा गया है। सरकार का भी यही उद्देश्य है कि जो जेल में आयें उन्हें एक स्वस्थ वातावरण मिले, ताकि उनके अंदर परिवर्तन हो सके। अपराध करने की जो उनकी मानसिकता है उसमें परिवर्तन हो सके। इसलिए मेरे द्वारा भी है सुविधा जेल बंदियों को दी गई है।










संबंधित समाचार