देवरिया में खाद्य विभाग की टीम की ताबड़तोड़़ छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

देवरिया में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है। जिससे मिलावट के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया में छापेमारी
देवरिया में छापेमारी


देवरिया: जनपज में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है। जिससे मिलावट करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी देवरिया एवं विनय कुमार सहाय, सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय के निर्देशानुसार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जनपद देवरिया, राजीव मिश्र के नेतृत्व में आगामी चैत्र नवरात्रि पर्व के मद्देनजर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिये जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें | मौत के बाद भी ऐश, जानिये देवरिया का ये गजब मामला, दिये जांच के आदेश

इस क्रम में देवरिया नगरपालिका क्षेत्र के मोहन रोड स्थित थोक विक्रय प्रतिष्ठानों से कुट्टू के आटे के दो नमूने तथा किशमिश का एक नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही, सोनू घाट स्थित एक किराना स्टोर से मूंगफली तथा किशमिश के एक-एक नमूने संग्रहित किए गए।

इस दौरान राजीव मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तथा प्रेमचंद्र, राम यादव, मानवेंद्र कुमार, घनश्याम वर्मा एवं राजू पाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
 

यह भी पढ़ें | Murder in Deoria on Holi: देवरिया में होली के रंग खरीदने गये शख्स की निर्मम हत्या










संबंधित समाचार