विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-लातिन अमेरिका क्षेत्र के बीच इन बातों की वाकालत की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को भारत, लातिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र (एलएसी) के बीच कृषि, आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण और संसाधन संबंधी गठजोड़ सहित अपने सम्पर्कों को गहरा बनाने की वकालत की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को भारत, लातिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र (एलएसी) के बीच कृषि, आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण और संसाधन संबंधी गठजोड़ सहित अपने सम्पर्कों को गहरा बनाने की वकालत की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में इस क्षेत्र के साथ भारत के सम्पूर्ण संबंध ‘नयी दिशा में’ बढ़ रहे हैं और कई क्षेत्रों में हमारे संबंधों को और मजबूत बनाने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे मजबूत संबंधों के मार्ग में दूरी बाधा नहीं बने।’’
यह भी पढ़ें |
चीनी विदेश मंत्री से एस जयशंकर की भेंट, जानिये एलएसी मुद्दे पर क्या कहा भारत ने
विदेश मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध वित्त वर्ष 2022-23 में 50 अरब डालर के करीब रहे और यह हमारे आर्थिक गठजोड़ की ताकत और संभावना का गवाह है।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले नौ वर्षों में हमारे संबंध वास्तव में नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’
जयशंकर ने कहा, ‘‘ यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम वास्तव में गति को बढ़ाएं।’’ उन्होंने कहा कि हमारे कारोबार और आर्थिक सम्पर्कों को और आगे बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं।
यह भी पढ़ें |
चीन के साथ लगी एलएसी पर कुछ काम अब भी अधूरे, जानिये इस मामले में सामने आये ये बड़े अपडेट
उन्होंने कहा कि हमारे सम्पर्क कृषि, आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण और संसाधन संबंधी गठजोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में बढ़ाने के अवसर मौजूद हैं।