बलिया में शहीद आश्रित के नाम पर भी फर्जीवाड़ा, सीएम से की शिकायत
यूपी के बलिया में रविवार को शहीद आश्रित के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद के सुखपुरा थाना (Sukhpura police station) अंतर्गत शहीद आश्रित (Martyr's dependent) बताकर सम्मान (Honour) लेने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता ने फर्जी (Fake) शहीद आश्रित के खिलाफ मुख्यमंत्री (CM) से शिकायत (Complaint)की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सुखपुरा थाना अंतर्गत का है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: सहायक अध्यापक पर फर्जीवाड़ा का आरोप, डीएम दरबार में शिकायत, जानिये ये अनोखा मामला
शासन की आंखों में धूल झोंक रहा फर्जी शहीद आश्रित
जानकारी के अनुसार जिले के सुखपुरा निवासी प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव पुत्र अरविन्द लाल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि सुखपुरा निवासी एक शख्स स्वयं को शहीद चंडी प्रसाद का आश्रित बताकर वर्षों से शासन को धोखा देकर हर वर्ष बलिया बलिदान दिवस (19 अगस्त) को सम्मान/ पुरस्कार ले रहा है। पिछले वर्ष भी इसने शहीद आश्रित के नाम पर सम्मान/ पुरस्कार लिया है।
शिकायतकर्ता ने की कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस वर्ष भी उक्त व्यक्ति शहीद का आश्रित बताकर सम्मान/ पुरस्कार ले सकता है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: सामूहिक विवाह में जानिये कैसे खेला गया फर्जीवाड़े का खेल, कई भेजे गये जेल, पढ़ें पूरा खुलासा
शिकायतकर्ता प्रेम प्रकाश ने इसकी शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर भी की है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है।
स्टोरी अपडेट हो रही है...