Sports Buzz: भूल जाइए IPL.. जानिए आखिर ऐसा क्यों कहा BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने

डीएन ब्यूरो

कोरोना की वजह से पूरे देश को स्थिर कर दिया है। ना कोई अपने घर से बाहर निकल रहा है और ना ही किसी तरह के इवेंट कराए जा रहे हैं। कोरोना के कहर का असर खेल जगत पर भी पड़ा है। कोरोना के कारण पहले आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था, पर अब BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया था। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है।

यह भी पढ़ें: शेन वॉटसन ने बताया CSK की कामयाबी का राज, धोनी को लेकर कही ये बात..

यह भी पढ़ें | Sports: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया ऋषभ पंत का समर्थन, कहा वो एक...

उन्होंने बताया, "अगर मैं खासकर इस बारे में बात करूं तो जब पूरी दुनिया में हर जगह जीवन ही स्थिर हो गया है तो ऐसे में खेल कहां पर ठहरता है। इसका भविष्य कैसा दिख सकता है।" आपको खिलाड़ी कहां से मिलेंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां से करेंगे। यह तो बेहद साधारण कॉमन सेंस की बात है, पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक्त कुछ भी नहीं है, आईपीएल तो भूल ही जाइए।"

यह भी पढ़ें: एक महीने 5000 लोगों को खाना खिलाएंगे सचिन

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन भारत सरकार के कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी वीजा निलंबित करने और विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने पर रोक लगाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था।










संबंधित समाचार