भीमताल में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी पर भड़के पूर्व मंत्री, जानें पूरा मामला
भीमताल में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हल्दूचौड़: भीमताल विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर त्वरित समाधान की मांग की है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो 85 साल की उम्र में भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, श्री दुर्गापाल ने पत्र में लिखा है कि भारी बारिश के कारण दौबटिया सतखोल से राजकीय इंटर कॉलेज प्यूड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतखोल तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। उनके पैतृक मकान में नाले की तरह पानी घुस गया, जिससे आधा आंगन बह गया और बगीचे को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्हें आशंका है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो मकान भी गिर सकता है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से शिकायत कर स्थलीय निरीक्षण की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन पर जानबूझकर अनदेखी का आरोप लगाया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा को भी अवगत कराया, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Dehradun: कुट्टू के आटे से बीमार पड़े मरीजों की कैसी है अब हालत, सामने आई नई अपड़ेट
जल्द समाधान न होने पर भूख हड़ताल
श्री दुर्गापाल ने मुख्यमंत्री से सड़क की मरम्मत कराने, क्षतिग्रस्त प्रांगण का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने साफ कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में नेताओं को बड़ी राहत! CM धामी ने जारी की दायित्वों की सूची; यहां जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी